मुख्यमंत्री : MP के तीसरे सीएम कैलाश नाथ काटजू, क्यों कहे जाते थे 'पैराशूट' नेता

  • 4 years ago
मध्य प्रदेश में 2018 विधानसभा चुनाव के नतीजे कुछ ही दिनों में आ जाएंगे और एक नया शख्स राज्य में मुख्यमंत्री पद की दावेदारी पेश करेगा. चुनावी मौसम में हमारे खास कार्यक्रम 'मुख्यमंत्री' में देखिए राज्य के तीसरे मुख्यमंत्री कैलाश नाथ काटजू के बारे में. कैलाश नाथ काटजू देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के पसंदीदा थे. जानिए काटजू की राजनीति का पूरा इतिहास मध्य प्रदेश में अभी कुल 230 विधानसभा सीट हैं. साल 2013 विधानसभा में यहां बीजेपी को कुल 165 सीटों पर जीत हासिल हुई थी जबकि कांग्रेस को मात्र 58 सीटों से संतोष करना पड़ा था. इसके अलावा अन्य को 3 सीट और बीएसपी (बहुजन समाज पार्टी) को 4 सीटों पर विजय मिली थी. 2018 चुनाव के नतीजे अन्य राज्यों के वोटों की गिनती के साथ 11 दिसंबर को घोषित होंगे.

Recommended