32 घंटे में खत्म हो आतंकी: औरंगजेब के पिता मोहम्मद हनीफ

  • 4 years ago
जम्मू कश्मीर में आतंकियों द्वारा अपहरण कर हत्या किए गए जवान औरंगजेब को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। इस दौरान भारी संख्या में वहां मौजूद लोगों ने उन्हें मिट्टी दी।

हत्या के बाद गांव के लोगों में आक्रोश का महौल है। जवान औरगंजेब की हत्या के बाद लोग 'खून के बदले खून' का नारा लगा रहे हैं। सुपुर्द-ए-खाक के दौरान वहां मौजूद लोगों ने शहीद औरंगजेब अमर रहे का नारा भी लगया।

इस दौरान सेना के अफसर और जवान भी अपने इस साथी को अंतिम विदाई लेने के लिए यहां पहुंचे। वहीं औरंगजेब के पिता ने कहा कि मैं सेना से आग्रह करता हूं कि घाटी से पूरी तरह आतंकवाद को साफ कर दिया जाए।