मेघालय के खदान में फंसे 15 मज़दूर पर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को घेरे में लिया

  • 4 years ago
मेघालय के कोयला खदान में 15 मज़दूर अभी तक फंसे हुए हैं. रेड होल खदान में अवैध तरीके से खनन किया जा रहा था जिसमे छोटी सी सुरंग के जरिए 20 मजदूर उतरे थे. NGT ने 2004 से रैट होल खदान पर पाबंदी लगा दी गई थी.ऐसा बताया जा रहा है 20 में 5 मजदूर को बहार निकाल लिया गया है लेकिन 15 मज़दूर अभी भी कोयले की खदान में हुए है. अभी तक मजदूर को न निकाल पाने पर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. देखिए वीडियो