गोरखपुर में गांव के बाहर क्वारंटीन किए गए लोग

  • 4 years ago
गोरखपुर में देश के अलग-अलग शहरों से आए लोगों को उनके गांव के बाहर क्वारंटाइन किया गया है. जिला प्रशासन इन लोगों को स्वच्छता किट दे रहा है. स्वच्छता किट की पैकिंग किस तरह से हो रही है इसका जायजा न्यूज स्टेट की टीम ने लिया.