Coronavirus : मेरठ से मिले कोरोना के 3 नए मरीज, देखें वीडियो

  • 4 years ago
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस लगातार अपने पांव पसार रहा है. सोमवार को वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 558 हो गई. इसमें तब्लीगी जमात के 307 संक्रमित मरीज पाए गए हैं. कोरोना से प्रदेश के 43 जनपद कोरोना से प्रभावित हुए हैं. संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ़ विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के आगरा में 139, लखनऊ में 36, गाजियाबाद में 27, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 68, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर नगर में 9, पीलीभीत में 2, मुरादाबाद में 1, वाराणसी में 9, शामली में 17, जौनपुर में 4, बागपत में 7, मेरठ में 56, बरेली में 6, बुलंदशहर में 11, बस्ती में 14, हापुड़ में 6
#coronaVirus #COVID19 #Lockdown