अतंरिक्ष से दुश्मनों पर रखी जाएंगी नज़र, इसरो की नई छलांग

  • 4 years ago
श्रीहरिकोटा से सोमवार को भारत के एमिसैट (ईएमआईएसएटी) उपग्रह लॉन्च कर दिया गया है. एमिसैट के साथ ही 28 विदेशी नैनो उपग्रह भी प्रक्षेपित किए गए. पीएसएलवी-सी45 नामक इस मिशन के तहत पहली बार इसरो ने पृथ्वी की तीन कक्षाओं में उपग्रह स्थापित कर अंतरिक्ष संबंधी प्रयोग किया. एमिसैट उपग्रह का मकसद विद्युत चुंबकीय माप लेना है. देखिए VIDEO

Recommended