कर्नाटक: DRDO का अनमैन्ड एरियल व्हीकल TAPAS 04 कर्नाटक में टेस्ट के दौरान हुआ Crash

  • 4 years ago
Defence Research and Development Organisation या रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन का अनमैन्ड एरियल व्हीकल (Unmanned aerial vehicle) TAPAS 04 मंगलवार की सुबह कर्नाटक में हादसे का शिकार हो गया. चित्रदुर्ग जिले के जोडीचिकेनहल्ली में सुबह 6 बजे यूएवी दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. यह डीआरडीओ का TAPAS 04 है. इसका आज ट्रायल किया जा रहा था. मौके पर डीआरडीओ के आला अधिकारी पहुंच गए हैं.

Recommended