लाख टके की बात : जलता सूरज, तड़पती जान, जान पर भारी प्रचंड तापमान

  • 4 years ago
सोमवार को दिल्ली और उसके आसपास इलाके का तापमान 48 डिग्री सी था. लेकिन आज 51 डिग्री सी दर्ज किया गया. जनाब आपको आग की भट्टी के पास अब जाने की जरूरत नहीं है. बस आप घर से बाहर तशरीफ रखिए. अगर आप झुलसे नहीं तो यकीन मानिए आप हिंदुस्तान में नहीं है. प्रचंड गर्मी से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. इस भीषण गर्मी में आधा हिंदुस्तान जल रहा है. देखें ये रिपोर्ट