बिहार : 132 बच्चों को मौत की नींद सुला चुका है चमकी बुखार, मौत का तांडव जारी, देखें वीडियो

  • 4 years ago
बिहार के मुजफ्परपुर में चमकी बुखार का कहर लगतार जारी है. इस जानलेवा की बीमारी की वजह से होने वाली बच्चों की मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक चमकी बुखार यानी Acute Encephalitis Syndrome (AES) से अबतक 132 बच्चों की मौत हो चुकी है जिसमें SKMCH में 98 और केजरीवाल अस्पताल में 19 मौतें हुई हैं.

Recommended