परेश रावल ने राजा रजवाड़ों को बताया बंदर, फिर मांगी माफी

  • 4 years ago
परेश रावल ने कहा कि पटेल ने देश को एक किया था। ये राजा- रजवाड़े, जो बंदर थे, उनको सही किया था, सीधा किया था। पटेल के बारे में ज्यादा नहीं लिखा गया, जबकि जेआरडी टाटा ने भी कहा था कि सरदार पटेल अपने प्राइम मिनिस्टर होते तो देश कहां का कहां पहुंच गया होता।

Recommended