मुद्दा आज का: बीएसएफ जवान को घर में आतंकियों ने मारा

  • 4 years ago
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोर में छुट्टी पर घर आए बीएसएफ जवान रमीज़ अहमद की घर में घुसकर नृशंस हत्या के बाद शहीद जवान के अंतिम यात्रा पर बीएसएफ ने श्रद्धांजलि अर्पित की। आतंकी बुधवार रात बीएसएफ जवान रमज़ान पर्रे के घर घुस आए थे और उसे ज़बरदस्ती खींच कर घर से बाहर लाने लगे। जब परिवार वालों ने इसका विरोध किया तो आंतकियों ने उन पर भी हमला कर दिया। देखिए 'मुद्दा आज का' में कश्मीरियत पर हुए हमले की कायरतापूर्ण घटना को।

Recommended