Coronavirus : Environment Secretary CK Mishra ने कहा, Testing से खत्म होगा कोरोना | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Environment Ministry Secretary CK Mishra said that we will have to think on the strategy aside from the data. Corona has a big challenge before us. Our basic mantra is how to save life. On March 23, 14915 tests were done and till April 22, more than 4 lakh tests have been done, but this is not enough. We are constantly emphasizing on increasing testing. Testing is an important weapon against Corona. We are still in position a month ago and the situation is not deteriorated. So far, we are doing better than other countries.

पर्यावरण मंत्रालय के सचिव सीके मिश्रा ने कहा कि आंकड़ों से हटकर हमें रणनीति पर सोचना होगा. हमारे सामने कोरोना की बड़ी चुनौती है. हमारा मूल मंत्र है जिंदगी कैसे बचाएं. 23 मार्च को 14915 टेस्ट किए थे और 22 अप्रैल तक 4 लाख से ज्यादा टेस्ट कर चुके हैं, लेकिन ये काफी नहीं है. हम लगातार टेस्टिंग बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं. कोरोना के खिलाफ टेस्टिंग ही अहम हथियार है. हम आज भी एक महीने के पहले की स्थिति में हैं और हालात बिगड़े नहीं हैं. अभी तक बाकी देशों की तुलना में हम बेहतर कर रहे हैं.

#CoronaTest #EnvironmentMinistry #oneindiahindi
Recommended