World Bank report: Lockdown से India में 4 करोड़ प्रवासियों की जीविका पर संकट | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The nationwide lockdown in India which started about a month ago has impacted nearly 40 million internal migrants, the World Bank has said. “The lockdown in India has impacted the livelihoods of a large proportion of the country's nearly 40 million internal migrants. Around 50,000–60,000 moved from urban centers to rural areas of origin in the span of a few days,” the bank said in a report released on Wednesday.

वर्ल्ड बैंक ने एक रिपोर्ट में कहा, भारत में लॉकडाउन ने देश के लगभग 40 मिलियन आंतरिक प्रवासियों के एक बड़े हिस्से की जीविका को प्रभावित किया है। कुछ दिनों के अंतराल में शहरों से लगभग 50 से 60 हजार प्रवासी ग्रामीण क्षेत्रों में चले गए हैं। लॉकडाउन की वजह से रोजगार की हानि तो हुई ही है साथ ही सामाजिक गड़बड़ी ने भारत और लैटिन अमरीका के कई देशों में आंतरिक प्रवासियों के लिए बड़े पैमाने पर वापसी की एक अराजक और दर्दनाक प्रक्रिया शुरू हुई।

#Coronavirus #Lockdown-2.0 #WorldBank #MigrantLabour

Recommended