Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 4/23/2020
#motivational#students#dreams#big dreams #everyone
मेरे सपने
पंछी की तरह उड़ जाऊं मैं
लोगों से कुछ अलग कर दिखाऊं मैं
आसान ज़िन्दगी तो सब जीते हैं
कांटो की राह पर चल कर फूल बनकर खिल जाऊं मैं

खुद को कुछ ऐसा बनाऊं मैं
की बड़ी भीड़ में सबसे आगे निकल जाऊं मैं
दुनिया के किसी भी कोने में जाऊं
अपनी सूरत से नहीं हुनर से पहचानी जाऊं मैं


सबको अपना एक रंग दिखाऊं मैं
की दुनिया की आँखों में बस जाऊं मैं
हर परीक्षा को पार कर लूं
एक दिन आसमान को छू जाऊं मैं

Category

📚
Learning

Recommended