मनरेगा: चार दिन में 10 गुना बढ़े मजदूर
  • 4 years ago
लॉकडाउन ने शहरी अर्थव्यवस्था पर ब्रेक लगा दिए हैं, इससे गांवों की ओर पलायन शुरू हो गया। लेकिन गांव में मजदूर खाली न बैठें और उन्हें आर्थिक संबल मिलता रहे, इसके लिए मनरेगा कार्य शुरू किए गए, जिसमें पिछले चार दिनों में ही लगभग 10 गुना की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है।

उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बुधवार को पंचायत समिति चाकसू, जिला जयपुर की ग्राम पंचायत कुम्हारियावास एवं तितरिया में मनरेगा के तहत चल रहे मॉडल तालाब निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

पायलट ने कार्यस्थल पर कार्यरत मनरेगा श्रमिकों द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मास्क का उपयोग करने, साबुन से बार-बार हाथ धोने तथा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना किए जाने संबंधी उपायों का जायजा लिया तथा मौके पर उपस्थित मेट, सहायक अभियंता एवं विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि कार्यस्थल पर मेडिकल किट में साबुन की उपलब्धता तथा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नियमित रूप से सुनिश्चित की जाए।
Recommended