Positive Story: Punjab की 98 साल की महिला जो कोरोना से जंग में ऐसे निभा रही अहम रोल | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The demand for masks and hand sanitizers has suddenly skyrocketed due to the Corona virus epidemic. At the same time, in many countries it is also lacking due to the storage of people's goods. At the same time, the administration is also providing all possible help to make items like masks and sanitizers easily available.ndia, the problem of scarcity of masks is no longer happening with women and elderly people joining in this work. Similarly, Gurudev Kaur of Moga of Punjab is 98 years old. She is making a mask everyday and distributing it to those who are not able to buy it.

कोरोना वायरस महामारी के चलते मास्क और हैंड सैनिटाइजर की मांग अचानक आसमान छू रही है। वहीं, कई देशों में लोगों के सामान को स्टोर करने के चलते इसकी कमी भी हो रही है। वहीं, मास्क और सैनिटाइजर जैसे सामानों को आसानी से उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन भी हर संभव मदद कर रहा है। भारत में महिलाओं से लेकर बुजुर्गों तक इस काम में साथ मिलने के साथ मास्क की कमी जैसी समस्या अब नहीं हो रही है। इसी तरह पंजाब के मोगा की गुरुदेव कौर 98 साल की हैं। वो हर रोज मास्क बना रही हैं और जो लोग इसे खरीदने में सक्षम नहीं हैं, उन्हें बांट रही हैं।

#Coronavirus #CoronaWarrior #Punjab
Recommended