Lockdown: 3 मई के बाद Trains के चलने की कितनी है संभावनाएं, जानिए | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The country has a lockdown until May 3 to prevent an outbreak of Corona. In such a situation, all public transport buses, trains and planes are closed. Questions have started to arise as to what will happen after May 3. Will the lockdown end or will it go further. Even if there is a decision to remove the lockdown, can it be completely abolished in onestroke or will the restrictions be retained on some services even after the 3rd.

कोरोना के प्रकोप रोकने के लिए देश में 3 मई तक लॉकडाउन है। ऐसे में बस, ट्रेन, प्लेन सभी सार्वजनिक परिवाहन बंद है। सवाल उठने शुरू हो गए हैं कि 3 मई के बाद क्या होगा। क्या लॉकडाउन खत्म हो जाएगा या फिर ये और आगे बढ़ेगा। अगर लॉकडाउन हटाने का फैसला होता भी है तो क्या ये एक ही झटके में पूरी तरह से खत्म किया जा सकता है या 3 तारीख के बाद भी कुछ सेवाओं पर पाबंदियां बरकरार ही रखी जाएंगी।
खबरों की मानें तो 3 मई के बाद भी ट्रेन और प्लेन सेवा शुरू होने की संभावना नहीं दिख रही है.

#Lockdown #IndianRailway #Coronavirus
Recommended