Sachin Tendulkar reveals why he calls Mohammed Kaif as Bhai Sahab?|वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Sachin Tendulkar was visibly impressed by Kaif’s brilliance in the field even after taking retirement from the game.Recently in a YouTube video, the Little Master discussed the proceedings of the series and applauded Kaif for still putting the same effort on-field. “We had to tell Kaif to be cautious. We nicknamed him ‘bhai sahab’. ‘Bhai sahab, thoda sambhalke. It’s the first match, there are a lot of matches to be played,” Tendulkar said while praising Kaif .

मोहम्मद कैफ का नाम जब भी लिया जाता है, जेहन साल 2002 में खेली गई नेटवेस्ट सीरीज की यादें ताजा हो जाती हैं. इस सीरीज के फाइनल में मोहम्मद कैफ ने नाबाद 87 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी. वरना, उस समय में 326 रन के लक्ष्य को हासिल करना नामुमकिन जैसा था. ये और बात है कि सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं, मोहम्मद कैफ का भारतीय टीम में सम्मान उनकी फील्डिंग के लिए भी किया जाता था. उस समय कैफ टीम इंडिया के सर्वश्रेष्ठ फील्डर थे, जिनकी फुर्ती और चपलता देखने लायक होती थी. कैफ और युवराज सिंह ने तब टीम इंडिया में फील्डिंग की परिभाषा ही बदलकर रख दी थी.

#MohammedKaif #SachinTendulkar #NatwestSeries
Recommended