Lunar Eclipse 2020: Chandra Grahan का बुरा असर पड़ेगा इन 6 राशियों पर.
  • 4 years ago
साल का पहला चंद्र ग्रहण 10 जनवरी को पौष पूर्णिमा (Paush Purnima 2020) के दिन लगने जा रहा है। ये उपच्छाया चंद्र ग्रहण (Penumbral Lunar Eclipse) होगा जो मिथुन राशि में लगने जा रहा है। इसलिए इस राशि के जातकों पर इस ग्रहण का विशेष प्रभाव पड़ेगा। 10 जनवरी से ही प्रयागराज में माघ मेले (Magh Mela 2020 Date) की शुरुआत भी हो जायेगी। ये मेला पौष पूर्णिमा से शुरू होकर 21 फरवरी महाशिवरात्रि (Maha Shivratri 2020) के दिन तक चलेगा। चंद्र ग्रहण के दिन सरोवर में स्नान करने से सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है। चंद्रग्रहण को लेकर भले ही वैज्ञानिक खगोलीय घटना करार देते है लेकिन इसकी धार्मिक और पौराणिक मान्यता वा कहानी दोनों ही अलग है। चंद्रग्रहण जहां खगोलीय घटना होने के कारण वैज्ञानिकों के लिए ग्रहण विशेष महत्‍व रखता है। वैज्ञानिक इस दौरान कई गणनाएं करते हैं। इसे नंगी आंखों से भी देखते हैं और इससे कोई परेशानी नहीं होने की बात कहते हैं। वहीं धार्मिक मान्‍यता के अनुसार चंद्रग्रहण को नंगी आंखों से देखना शुभ नहीं माना जाता है। गर्भवती महिलाओं को तो ग्रहण के दौरान विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। शास्‍त्रों के अनुसार चंद्रग्रहण के दौरान सोना नहीं चाहिए। भोजन करना, पूजा करना, कंघी करना, ब्रश करना, स्‍नान करना और घर से बाहर जाने से भी मना किया जाता है। #LunarEclipse #ChandraGrahan2020 #चंद्रग्रहण #चंद्र_ग्रहण_2020 #10January2020 #LunarEclipse2020 #ChandraGrahan2020 #LunarEclipseJanuary2020 #ChandraGrahaninIndia #Date #timing #Duration #ChandraGrahan2020Timing #ChandraGrahan #2020LiveUpdates #ChandraGrahan2020 #Rajasthan_Patrika
Recommended