Coronavirus: भारत में CORONA से पहली मौत!
  • 4 years ago
"भारत में कोरोना वायरस से मौत का पहला मामला सामने आया है। कर्नाटक के कलबुर्गी में 76 वर्षीय कोरोना वायरस से पीड़ित व्यक्ति की मौत हो गई। हालांकि इसका कोरोना टेस्ट किया गया था और रिपोर्ट आनी बाकी थी। इसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने का संदेह था। जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने इस संदिग्ध की मौत की पुष्टि की है। इस मौत के बाद यह देश में पहला ऐसा मामला है, जब कोरोना संक्रमित संदिग्ध की मौत हुई है। आपको बता दें उसके नमूने जांच के लिए बेंगलुरु की एक प्रयोगशाला में भेजे गए थे। रिपोर्ट का इंतजार था। इससे पहले बुधवार को उसकी हालत नाजुक बताई जा रही थी। मृतक हाल ही में सऊदी अरब से लौटा था। वहीं केरल के कोट्टायम के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पृथक वार्ड में भर्ती कोरोना वायरस से संक्रमित 85 वर्षीय महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टर की माने तो दिल से जुड़ी बीमारियों के कारण उनकी हालत नाजुक है जबकि उनके 96 वर्षीय कोरोना वायरस संक्रमित पति की हालत स्थिर है। ये दोनों इटली से 29 फरवरी को लौटे थे। इसी बीच खबर यह भी है कि देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। स्वाथ्य मंत्रालय के जारी आंकड़े के मुताबिक कोरोना वायरस के छह और मामले सामने आ चुके हैं, जबकि उत्तर प्रदेश में 10 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं। भारत में कोरोना वायरस के 13 नये मामले सामने आने के बाद इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 73 हो गई है। इनमें नौ मामले महाराष्ट्र के बताए गए हैं। जबकि एक-एक मामला दिल्ली, लद्दाख और उत्तर प्रदेश से सामने आया है। वहीं एक विदेशी नागरिक भी इससे संक्रमित पाया गया है। मंत्रालय से जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में गुरुवार तक कोरोना वायरस के छह मामले सामने आ चुके हैं, जबकि उत्तर प्रदेश में 10 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं। कर्नाटक में चार, महाराष्ट्र में 11 और लद्दाख में तीन मामले सामने आ चुके हैं। मंत्रालय ने कहा कि राजस्थान, तेलंगाना, तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर और पंजाब में एक-एक मामला सामने आया है। केरल में अबतक कोरोना वायरस के 17 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें वे तीन लोग भी शामिल हैं जिन्हें पिछले महीने इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई थी। मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित 73 में लोगों में 16 इटली के नागरिक और एक अन्य देश का नागरिक भी शामिल है।

#Coronavirus #WHO #India #Corona #Rajasthan_Patrika User_tasneem"
Recommended