Lockdown 2.0 : CM Yogi का बड़ा फैसला, UP के 19 जिलों में नहीं कोई राहत नहीं | वनइंडिा हिंदी

  • 4 years ago
UP Chief Minister Yogi Adityanath held video conferencing with high officials of the government, senior police officers and district magistrates on Sunday evening to relieve the lockdown. In this meeting, CM Yogi clearly left the responsibility of lockdown relief to the DM of the districts. But with this, CM Yogi also said that there will be complete lockdown of all the corona hotspots in the state, as well as such areas will remain sealed.

लॉकडाउन में राहत को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार शाम सरकार के उच्च अधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों समेत जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. इस मीटिंग में सीएम योगी ने स्पष्ट तौर पर लॉकडाउन के राहत का जिम्मा जिलों के डीएम पर छोड़ दिया. लेकिन इसके साथ ही सीएम योगी ने ये भी कह दिया कि राज्य में जो भी कोरोना हॉटस्पॉट हैं वहां संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा, साथ ही ऐसे इलाके सील भी रहेंगे.

#Coronavirus #Lockdown2.0 #YogiAdityanath #UP