MS Dhoni learned Captaincy from Anil Kumble Says K Srikanth | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
K Srikanth said that the World T20 win boosted MS Dhoni's confidence as captain and that the wicketkeeper-batsman learned a lot while playing under Anil Kumble in the Test format. "Dhoni has always been calm and cool. Sourav Ganguly brought in the aggressive culture, MS was opposite of that, when Kumble was captain of the Test side, it was a good chance for Dhoni to learn. Anil (Kumble) gave him much-needed experience," Srikkanth added.

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने अपनी कप्तानी में कामयाबी के झंडे गाड़े. तीन आईसीसी टूर्नामेंट जिताने के अलावा धोनी ने भारत के लिए कई मैच भी जीते. धोनी की कप्तानी का लोहा पूरी दुनिया मानती है. आज धोनी भले ही कप्तान नहीं है. लेकिन, आईपीएल में उनकी कप्तानी का जलवा हमेशा से देखने को मिला है. धोनी एक ऐसे लीडर हैं, जो किसी भी फ़ौज को साथ लेकर जंग जीत सकते हैं. लेकिन, उनकी कप्तानी में ऐसी धार आखिर आई कहाँ से? इस बात का जवाब भारत के पूर्व बल्लेबाज कृष्णमाचारी श्रीकांत ने दे दी है. श्रीकांत ने कहा है कि धोनी ने कप्तानी के गुर अनिल कुंबले से सीखे.

#KSrikanth #MSDhoni #AnilKumble
Recommended