कानपुर में कोरोना की संक्रमितों में ईजाफा, अब तक 45 पॉजिटिव केस

  • 4 years ago
शनिवार देर रात आई रिपोर्ट में 14 और लोगो में कोरोना के संक्रमण की हुई पुष्टि। जिसमें सात लोग कुली बाजार क्षेत्र और सात मदरसा छात्र हैं। जो बिहार के रहने वाले हैं। कर्नलगंज के बाद शहर का कुली बाजार क्षेत्र रेड अलर्ट हुआ। यहां से अब तक 12 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 45 हो गई है। इन सभी की जांच जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कोविड-19 लैब में हुई है। स्वास्थ्य महकमे ने शहर के कुली बाजार, कर्नलगंज, जाजमऊ के मदरसा, पनकी के नारायणा मेडिकल कॉलेज समेत हैलट के डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ का थ्रोट और नेजल स्वाब के 217 नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए थे। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कोविड-19 लैब में हुई जांच में 14 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, यह अपने आपमे कानपुर जिले से चौका देने वाली ख़बर है जहां एक तरफ़ शासन प्रशासन मुस्तैद होकर लगातार हर उन स्थानों को चिन्हित कर साफ़ सफ़ाई के साथ सैनिटाइजर व ड्रोन कैमरों के साथ सुरक्षा व्यवस्थाओ पर पैनी नज़र बनाये हुए है। और साथ ही हर संभव स्थिति को नियंत्रित में रखना है।

Recommended