Coronavirus lockdown India जयपुर के औद्योगिक क्षेत्र के मजदूरों की मजबूरी
  • 4 years ago
लॉकडाउन में जहां कामकाज ठप्प पड़े हैं,वहीं दिहाड़ी मजदूरों को उनके मालिकों ने वेतन देने से इंकार कर दिया है। जयपुर के सभी औद्धोगिक क्षेत्रों की यही स्थिति है। सीतापुरा इंडस्ट्रीयर एरिया के मजदूर अब अपने राज्यों की ओर लौट रहे हैं,वो भी खाली हाथ। जो20दिन इस महीने काम किया,उसका पैसा भी मालिकों ने देने से मना कर दिया है। ये मजदूर उत्तरप्रदेश और बिहार के हैं। वहीं राज्य सरकार की ओर से खाने से लेकर दूसरी सुविधाएं भी इन तक नहीं पहुंच पा रही हैं। मानसरोवर,वीकेआई,सीतापुरा में इन बेघर हुए मजदूरों ने डेरा डाल रखा है। हालांकि सामाजिक संगठनों की ओर से उन्हें यहां भोजन दिया जा रहा है। उन्होंने सरकार से अपील की है कि इस आपदा के समय उनकी मजदूरी उन्हें दिलाई जाए।
Recommended