CORONA EFFECT बिना परीक्षा पास किए ही अगली कक्षा में जाएंगे विद्यार्थी
  • 4 years ago
देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए एहतियात के तौर पर अभी सभी शिक्षण संस्थानों में अवकाश चल रहा है। आगामी सत्र पहले से ही देर से शुरू होगा,ऐसे में विद्या र्थी हितों को देखते हुए केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने निर्णय किया है कि अब कक्षा8तक के सभी विद्यार्थियों को अगली कक्षा में पदोन्नत किया जाएगा। इसमें ऐसे भी विद्यार्थी शामिल होंगे,जिन्होंने किसी भी कारण से परीक्षा नहीं दी है। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्कूलों में जिस समय छुट्टी की गई उस समय इन कक्षाओं की2से तीन परीक्षाएं भी होना शेष रह गई थी।
Recommended