MORENA

  • 4 years ago
मुरैना. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए घोषित देशव्यापी लॉकडाउन ने जिले की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचाया है। मस्टर्ड ऑयल के हब के तौर पर देश भर में धाक रखने वाले कारोबार पर ५० प्रतिशत तक मंदी की मार है। इसके अलावादूध, पत्थर, पाइप सहित अन्य निर्माण कंपनियों पर भी विपरीत असर है। इन उद्योगों को खड़ा होने में मदद के लिए किए जाने वाले प्रयासों और अपेक्षाओं में शासन और उद्योगों के बीच समन्वय के लिए पत्रिका ने सेतु का काम किया है।

Recommended