Pele Biography : Story of The Greatest footballer of all time who used to sell tea | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Pele, probably the most famous and possibly the best-paid athlete in the world. He was part of the Brazilian national teams that won three World Cup championships (1958, 1962, and 1970). Pele earned extra money by working in tea shops as a servant. Taught to play by his father, he could not afford a proper football and usually played with either a sock stuffed with newspaper and tied with a string or a grapefruit. Pele was signed by Santos when he was 15.

पेले, फुटबॉल इतिहास के महान खिलाड़ी. या फिर फुटबॉल के जादूगर. या फिर फुटबॉल के पर्याय. जाने क्या-क्या पेले के बारे में लिखे गए हैं. लेकिन, पेले को लिखने से बेहतर है, उन्हें खेलते हुए उनके कुछ वीडियोज देखें. तब जाकर पता चलता है कि आखिर पेले कैसे महान फुटबॉलर बने? और क्यों फुटबॉल की किताब में सबसे पहला चैप्टर पेले का होता है. ब्राजील के इस महान फुटबॉलर ने अपनी लाइफ में जितने मुकाम हासिल किये हैं. वो किसी भी आम इंसान के लिए तो सम्भव नहीं है. दो विश्वकप जीते जबकि तीन विश्वकप में टीम का हिस्सा रहे. शुरुआती जिंदगी मुफलिसी में बीती. यहां तक कि बचपन में उन्होंने एस्क्ट्रा पैसे कमाने के लिए चाय की दूकान पर चाय भी बेचने का काम किया.
Recommended