Quinton De Kock will not be South africa's Test captain says Graeme Smith | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Cricket South Africa's Director of Cricket Graeme Smith has confirmed that the board is not looking to burden white-ball captain Quinton de Kock with the responsibility of leading the side in Tests. "He [de Kock] will be our white ball captain, not Test captain going forward. We want to keep him fresh and playing well. I can’t tell you who it’s going to be. We are in a debate over it. " Said Smith.


साउथ अफ्रीका के टेस्ट कप्तान नहीं बन सकते हैं क्विंटन डी कॉक, ये बात पूरी तरह से अब साफ़ हो गयी है. क्विंटन डी कॉक सिर्फ वनडे और टी20 में ही टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएँगे. उन्हें किसी भी हालत में टेस्ट की कप्तानी नहीं दी जाएगी. ये साफ़ तौर पर जाहिर किया है साउथ अफ्रीका क्रिकेट के नए डायरेक्टर ग्रीम स्मिथ ने. जी हाँ, स्मिथ को बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है. उन्होंने दो साल के लिए पद सम्भाला है. पद पर बैठते ही स्मिथ ने एक बड़ा फैसला कर लिया है. स्मिथ ने कहा है कि क्विंटन डिकॉक को टेस्ट टीम की कप्तानी नहीं सौपी जाएगी. जब कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण कही भी क्रिकेट नहीं खेला जा रहा तब भी उन्हें टेस्ट कप्तानी को लेकर बहस का सामना करना पड़ रहा है.

#GraemeSmith #DeKock #SouthAfrica

Recommended