Team India can't play with Pakistan without government permission says BCCI official|वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
BCCI official said that the lawyers representing the Indian board put out the true picture and the international body understood the scenario. “Our lawyers explained to the ICC that for every tournament, we take the permission of the government and it isn’t just about playing Pakistan. So, if we don’t get clearance from the government, how can we play them? It was just about explaining the scenario,” the official said.

पाकिस्तान को एक बार फिर मुँह की खानी पड़ी है. और इस बार तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर. आईसीसी के सामने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड केस हारा है. बीसीसीआई आईसीसी के सामने अपनी बात रखी और समझाने में कामयाब रही. माजरा ये है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आरोप लगाया था कि भारतीय टीम जान-बूझकर मैच नहीं खेलना चाहती है. जबकि बीसीसीआई ने आईसीसी के सामने कहा है कि ये हमारे बस में नहीं है. सरकार हमें पाकिस्तान से खेलने की मंजूरी नहीं देती है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई अधिकारी ने बताया कि बोर्ड के वकीलों ने आईसीसी के सामने अच्छी तरह से अपनी बात रखी, जिसके बाद खेल की सर्वोच्च संस्था ने हमारी बात को समझा.

#BCCI #PCB #ICC