कैराना: क्वॉरेंटाइन में रहने वाले और बेसहारा लोगों को नगर पालिका बांटेगी भोजन

  • 4 years ago
कैराना पालिका में कम्युनिटी किचन की शुरुआत कर दी गई हैं। क्वॉरेंटाइन में रहने वाले एवं गरीब बेसहारा लोगों को समय पर खाना भेजा जाएगा। कोरोना संक्रमण महामारी से बचाने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा पूरे देश में लाॅक डाउन लगाया गया हैं। लाॅक डाउन के बीच सामाजिक संस्थाओं एवं समाजसेवियों द्वारा गरीब बेसहारा एवं क्वॉरेंटाइन में रहने वाले व्यक्तियों के लिए भोजन तैयार कराया जा रहा था। दरअसल आपको बता दें कि लॉकडाउन का समय बढ़ने के बाद सामाजिक संस्थाओं एवं समाजसेवियों ने भोजन बनाना बंद कर दिया था। वहीं बाद में गरीब बेसहारा एवं क्वॉरेंटाइन में रहने वाले व्यक्तियों को खाने-पीने की परेशानी से जूझना पड़ रहा था। लोगों की शिकायत के बाद डीएम जसजीत कौर के निर्देश पर कैराना नगर पालिका में व्यापारियों एवं सामाजिक लोगों के सहयोग से कम्युनिटी किचन का संचालन दोबारा शुरू कर दिया गया हैं। अधिशासी अधिकारी हेमराज पुंडीर ने बताया कि डीएम के आदेश के बाद व्यापारियों एवं सामाजिक लोगों के सहयोग से कम्युनिटी किचन दोबारा शुरू कर दिया गया हैं। कम्युनिटी किचन से गरीब बेसहारा एवं क्वॉरेंटाइन में रहने वाले लोगों को समय पर भोजन भेजा जायेगा। 3 मई तक यह किचन चालू रहेगा।

Recommended