Lockdown 2: Railway को 39 lakh Train Tickets Cancel करने पर होगा 660 Crore का घाटा | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The Indian Railways will lose Rs 1,490 crore in revenue on the cancellation of 94 lakh tickets booked by passengers before the nationwide lockdown imposed to prevent the spread of Coronavirus. Top railway officials said that for the 55 lakh tickets booked for the journey between March 22 and April 14, an amount of Rs 830 crore will be refunded. Railways had suspended its passenger train services on a large scale on March 22, three days before the 21-day lockdown was implemented.

कोरोना वायरस (Coronavirus) को फैलने से रोकने के लिए लगाये गये राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) से पहले यात्रियों द्वारा बुक कराई गई 94 लाख टिकटों के रद्द होने पर भारतीय रेलवे को राजस्व में 1,490 करोड़ रुपये का नुकसान होगा. रेलवे के शीर्ष अधिकारियों ने बताया कि 22 मार्च से 14 अप्रैल के बीच यात्रा के लिए बुक कराई गई 55 लाख टिकटों के लिए 830 करोड़ रुपये की राशि वापस की जाएगी. रेलवे ने 21 दिन के लॉकडाउन लागू होने से तीन दिन पहले 22 मार्च को अपनी यात्री ट्रेन सेवाओं को व्यापक पैमाने पर स्थगित कर दिया था.

#Coronavirus #IndianRailway

Recommended