Coronavirus: India ने ऐसे तैयार किया World का सबसे Smart lockdown model | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
“This plan was around 10 days in the making, which is why PM Modi spoke about stressing on importance of both Jaan and Jahaan on 11th April. The guidelines have ensured that agricultural activities, manufacturing, logistics, e-commerce etc can start with minimal impact on India’s fight against Corona,”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट को लेकर लगातार समाज के अलग अलग तबक़ों से बात करते रहे. इसमें दिए गए सुझावों को उन्होंने नोट किया. मुख्यमंत्रियों के साथ हुई चर्चा से भी कई महत्वपूर्ण सुझाव मिले. सूत्रों की मानें तो कोरोनावायरस से लड़ाई के लिए 11 Empowered Group बनाए गए और इसी ग्रूप ने लॉकडाउन का पूरा खाका तैयार किया.

#Coronavirus #Lockdown-2 #LockdownGuideline