Trump ने इसलिए रोकी WHO की Funding। Coronavirus रोकने में WHO के DG Tedros Adhanom पर हैं गंभीर आरोप
  • 4 years ago
विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation) पर अपनी बुनियादी जिम्मेदारी निभाने में असफल रहने और चीन
की तरफदारी करने का आरोप लगाने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) ने मंगलवार को
WHO की फंडिंग (WHO funding stopped) रोकने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि WHO ने चीन में फैले कोविड-19

की गंभीरता को छिपाया, जब तक कि यह पूरी दुनिया में नहीं फैल गया। ट्रंप ने कहा है कि
डब्ल्यूएचओ कोरोनावायरस संबंधी चीन के दावों को ही बिना जांचे परखे सही मानता रहा और
डब्ल्यूएचओ ने अपनी टीम भेजकर चीन के दावों की कोई जांच नहीं की। ट्रंप ने कहा विश्व स्वास्थ्य
संगठन को अपनी गलतियों के लिए जिम्मेदार ठहाराना (WHO need to be held accountable) ही होगा। ट्रंप ने कहा कि अगर विश्व स्वास्थ्य
संगठन ने अपनी जिम्मेदारी निभाई होती तो इस महामारी को इसके शुरूआत और मूल जगह पर ही रोका जा सकता था। इसके बाद ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह अपने प्रशासन को WHO की फंडिंग रोकने का आदेश दे रहे हैं। इसके साथ ही कोरोनावायरस के प्रसार को छिपाने और गंभीर कुप्रबंधन में विश्व स्वास्थ्य संगठन की भूमिका की समीक्षा की जा रही है। देखिए क्या 4 गंभीर आरोप लगे हैं WHO पर।
Recommended