मेनका गांधी की मदद की कहानी सुनिए इस शख्स की जुबानी
  • 4 years ago
सुलतानपुर। लाॅकडाउन के कारण सुलतानपुर जिले के मोतिगरपुर निवासी सत्येंद्र कुमार एवं कई मजदूर दिल्ली के बदरपुर में फंस गये। सांसद मेनका संजय गांधी ने वहा के जिलाधिकारी व एसडीएम से वार्ता कर सभी के लिए राशन व भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित की। मोतिगरपुर के सत्येंद्र कुमार ने वीडियों जारी कर बताया कि कोरोना लाॅकडाउन के कारण मैं और मेरे साथ 20 मजदूर दिल्ली के बदरपुर के पास मोहन कोआपरेटिव में फंस गये। हम लोग राशन व पैसा समाप्त हो जाने के कारण बहुत परेशान थे। हमने फेसबुक पर देखा कि एक मैसेज सांसद मेनका संजय गांधी के कार्यालय का वायरल है। जिसमें उन्होंने कहा था कि मेरे संसदीय क्षेत्र सुलतानपुर का कोई भी व्यक्ति देश में कही भी फंसा हो मेरे प्रतिनिधि रणजीत सिंह से फोन पर संपर्क करे। सत्येंद्र कुमार ने फेसबुक के मेसेज से फोन नम्बर लेकर सांसद मेनका संजय गांधी के प्रतिनिधि रणजीत कुमार से बात की। सांसद प्रतिनिधि ने तत्काल सांसद मेनका संजय गांधी व ओएसडी आनन्द लाल चौधरी को वस्तु स्थिति से अवगत कराया। प्रतिनिधि रणजीत कुमार का फोन जाते ही ओएसडी आनन्द लाल चौधरी ने सत्येंद्र कुमार को फोन कर पूरा डिटेल व पता पूछा। सत्येंद्र कुमार ने ओएसडी आनन्द लाल चौधरी को बताया कि हम 20 मजदूर दिल्ली के बदरपुर के पास मोहन कोआपरेटिव में फंसे हैं। हम परेशान है हमारे पास राशन एवं खाने की व्यवस्था नही है ।तत्पश्चात आनन्द लाल चौधरी ने हम लोगों को दिलासा दिया और कहा कि आप लोगों के लिए खाने व राशन की व्यवस्था कराता हूँ।
Recommended