Corona के बीच South China Sea में चीनी Army ने किया युद्धाभ्यास, टेंशन में पड़ोसी | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Type 022 stealth missile boats of the Chinese People's Liberation Army (PLA) Eastern Theater Command Navy recently held live-fire combat-oriented drills that featured guns being fired, shooting of jamming rounds and the release of smoke, showing what analysts said the ships' new support role in coastal combat.

चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने बताया कि उसकी सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की 78वीं ग्रुप आर्मी ने मुख्य युद्धक टैंकों के साथ रात में युद्धाभ्यास किया है. इतना ही नहीं, चीन ने 29 मार्च 2020 को ही अत्याधुनिक पोर्टेबल एंटी टैंक मिसाइल का एक्सपोर्ट करने की अनुमति भी दी है. इसका परीक्षण भी रविवार को ही किया गया था. ग्लोबल टाइम्स की खबर के अनुसार बुधवार तक ये मिसाइल विदेशी खरीदारों के दिए जाएंगे.

#Coronavirus #COVID-19 #SouthChinaSea #China
Recommended