Lock Down में Police वालों के साथ बीच Road पर जो हुआ वो देख आप हो जाएंगे हैरान; Viral Video |Boldsky
  • 4 years ago
In Bihar, the police are showing tough attitude to prevent the spread of infection. The policeman is motivating people to stay in the house without any care for them. For this, if on the one hand, strict attitude is being adopted, then singing a song somewhere is appealing to people to stay at home. Seeing the duty of Bihar Police to perform duty, a team of policemen were walking in Basu Lane every day in Chapar, Bihar, to appeal for the lockdown, when the police team that was being driven by the poles suddenly started raining flowers and The children applied tilak to the entire team and honored them by taking their aarti. Policemen got emotional after seeing this.

संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बिहार में भी पुलिस सख्त तेवर दिखा रही है। पुलिसकर्मी पूरी तन्मयता से बिना अपनी परवाह किए लोगों को हर हाल में घर में रहने के लिए प्रेरित कर रही है। इसके लिए एक तरफ अगर सख्त रवैया अपना रही है तो वहीं कहीं गाना गाकर लोगों को घर में रहने की अपील कर रही है। बिहार पुलिस की इस तन्मयता से ड्यूटी निभाना देखकर बिहार के छपरा में हर दिन की तरह हरदन बसु लेन में पुलिसकर्मियों की एक टीम लॉकडाउन की अपील करने के लिए घूम रही थी कि तभी डंडे से खदेड़ने वाली पुलिस टीम पर अचानक फूलों की बारिश होने लगी और बच्चों ने पूरी टीम को तिलक लगाया और उनकी आरती उतार कर उनका सम्मान किया। ये देखकर पुलिसकर्मी भावुक हो गए।

#Biharpolice #Viralvideo #Aarti
Recommended