पीथमपुर: किराना व्यवसाई पर सोशल डिस्टेंडिंग का पालन नहीं करने पर हुई कार्रवाई

  • 4 years ago
पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में लॉक डाउन के बाद से ही सोशल डिस्टेंसीन न रखने की शिकयत मिलने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया। जिला प्रशासन के द्वारा आज पीथमपुर के बड़े किराना व्यवसायियों के यहा प्रशासनिक अमले का छापा पंचनामा बनाकर नोटिस जारी किया। गौरतलब है कि पीथमपुर औधोगिक क्षेत्र में आम जनता द्वारा लगातार शिकायत मिल रही थी कि किराना व्यवसाय के बड़े व्यापारी मिश्रा किराना पर लॉक डाउन का पालन नही कर रहे है ।किराना दुकानो सोशल डिस्टेंडिंग का पालन नही हो रहा है। जिसके बाद प्रशासनिक अमला आज पीथमपुर सेक्टर 1 में स्थित मिश्रा किराना स्टोर पर जांच करने पहुंचा तो मौके पर पाया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही हो रहा था, मौके पर पहुंचे राजस्व अधिकारी ने बताया कि किराना दुकान पर भीड़ जमा थी जिससे सोशल डिस्टनसिंग का ख्याल नही रखा जा रहा था। वही प्रशासन के आदेश की धज्जियां भी उड़ाई जा रही थी। जिला प्रशासन ने जहाँ दुकानों का खुलने का समय सुबह 9 बजे तक तय कर रखा था परन्तु दुकानदार ने शाम 4 बजे तक दुकान खोल कर आदेश की पालन नहीं कर रहे हैं, दुकान का पंचनामा बनाकर आगे कार्रवाई हेतु भेज दिया गया है। 

Recommended