शमशाबाद: मनमाने दाम पर कर रहे है हार्वेस्टर से कटाई, किसानों ने लगाई मदद की गुहार
  • 4 years ago
शमशाबाद के पीपलखेड़ा में क्षेत्र सहित मनमानी दाम पर हार्वेस्टर कटाई कर रहे हैं। हार्वेस्टर की कमी के कारण बने हैं यी हालात बन गए हैं। गेहूं की फसल कटाई के लिए हार्वेस्टर चालक मनमाने दाम पर कर रहे हैं कटाई और हार्वेस्टर की किल्लत का फायदा उठाने में लगे हुए इन दिनों खेतों में कटने को फसल तैयार खड़ी है, पर हार्वेस्टर की कमी किसानों की चिंता का कारण बनी हुई है। इस वर्ष भी पंजाब और हरियाणा एवं अन्य क्षेत्रों से आने वाले हार्वेस्टर मालिकों में क्षेत्रीय कृषकों का संपर्क चल ही रहा था। तथा वहां से हार्वेस्टर भी आने की तैयारी में थे। इसी बीच देश में कोरोनावायरस किसानों का दुश्मन बन गया और बाहर से आने वाले हार्वेस्टर के पहिए जहां के तहां थम गये। इसी कारण स्थानीय हार्वेस्टर वालों ने फसल कटाई के मनमाने पैसा लेना शुरू कर दिए हैं। पीपलखेड़ा के कृषक अमित बैरागी और मनोज धाकड़ ने हमें बताया कि हार्वेस्टर की कमी देखने को मिल रही है। कृषकों को मनमाने रेट वसूले जा रहे हैं। कृषक उनका कहना है कि अगर हम रेट को देखते हैं तो तैयार खड़ी फसल हाथ से निकल जाएगी। किसानों ने जिला कलेक्टर से हार्वेस्टर मालिकों को सही रेट पर फसल काटने के निर्देश देने की मांग की है। साथी ही किसानों की मांग है कि उनकी उपज की तुलाई भी हो साथी लॉक डॉउन का भी पालन हो, किसानों ने मांग की है कि ग्राम में अधिक से अधिक तोल कांटे लगे। जिससे कि तौल कांटों पर भीड़ एकत्र ना हो पाए और किसानों की उपज की तलाई हो जाए।
Recommended