उज्जैन: भोजन पैकेट मांगने पर भाजपा पार्षद ने महिला को टीआई को बुलाने की दी धमकी
  • 4 years ago
किसी भी क्षेत्र का निवासी अपना जनप्रतिनिधि इसलिए चुनता है कि वह उसके सुख दुख में उसके साथ खड़े हो सके। उसकी समस्याओं का समाधान कर सके आज पूरा देश महामारी के संकट का सामना कर रहा है। कई लोग भूखे मर रहे हैं। उज्जैन में शासन प्रशासन उनकी व्यवस्था कर रहा है। वह भी पार्षदों के माध्यम से जो असहाय व गरीब लोगों को भोजन वितरण कर रहा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। एक महिला अपने क्षेत्र की महिला पार्षद व झोन अध्यक्ष विनीता शर्मा से स्वयं व अपनी छोटी बच्ची के लिए भोजन मांग रही है, पर इसके उलट आप वीडियो में देख सकते हैं कि वह भाजपा की महिला पार्षद उस गरीब महिला को टीआई व थानेदार का नाम लेकर दुत्कार कर डराकर भगा रही है।
Recommended