आगरा के फतेहपुर सीकरी टूरिस्ट गाइड का पुत्र मिला कोरोना पॉजिटिव

  • 4 years ago
आगरा में कोरोना संक्रमण के पेशेंट की तादाद दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। आगरा की फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में टूरिस्ट गाइड का पुत्र फतेहपुर सीकरी मेन बाजार में कपड़े का व्यवसाय कार्य कर्ता है। उसका भाई अपने निजी काम से मुंबई गया था। तकरीबन 20 दिन पहले वह मुंबई से फतेहपुर सीकरी लौटकर आया लौटने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ी। तबीयत बिगड़ने के बाद टूरिस्ट गाइड के पुत्र ने घर के पास चला रहे क्लीनिक से मेडिसिन ले ली लेकिन दवा लेने के बावजूद भी तबीयत में कुछ सुधार नहीं हुआ। जिसके बाद वह आगरा शहीद नगर हॉस्पिटल से दवाई लाया। लेकिन फायदा न होने व चिंता होने पर मथुरा में जाकर नियति हॉस्पिटल में अपने आप को चेक कराया चेक के बाद आई रिपोर्ट में टूरिस्ट गाइड पुत्र की पॉजिटिव रिपोर्ट आई। पॉजिटिव आने के बाद कस्बा फतेहपुर सीकरी में हड़कंप मचा हुआ है। टूरिस्ट गाइड का पुत्र जिन लोगों के संपर्क में आया था। ऐसे तकरीबन 24 लोगों को चिन्हित कर उन सभी को आगरा जिला अस्पताल में चेकिंग के लिए भेज दिया गया है। पूरी गली को एसडीएम व क्षेत्र अधिकारी की मौजूदगी में पूरी गली को सैनिटाइज किया गया है।

Recommended