मथुरा: कोरोना की जंग लड़ रहे कर्मवीर का भाजपाइयों ने किया आभार व्यक्त

  • 4 years ago
कोसीकलां में कोरोना वायरस का फैल रहा संक्रमण और लाॅकडाउन के दौरान शहर कोसी के लोग काफी भयभीत है। जिसको लेकर इन दिनों कोरोना महामारी के दौरान लोगों की सुरक्षा करने के लिए पुलिस प्रशासन दिन-रात मेहनत कर रही है। नागरिकों में जन जागृति और उन्हें घरों में रहने के लिए पुलिस सडकों पर नाकाबंदी पर तैनात है।पुलिस प्रशासन शहर से लेकर गांव तक रात-दिन सुरक्षा व्यवस्था के लिए काम कर रही हैं। उनकी इस निष्ठा और कोरोना के खिलाफ लड़ने वाली जंग को देखते हुए नगर के प्रमुख भाजपाइयों और समाजसेवियों ने उन्हें आभार पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष हुकम चंद अग्रवाल ने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान लोगों को दवाइयां पहुंचाना हो या गरीबों को भोजन करवाना हो, पुलिस प्रशासन निर्भय होकर कार्य कर रही है। किसी भी प्रकार की आवश्यकता होने पर भी लोगों की सुविधाओं के लिए अपना कदम बढा रही है। पुलिस इस कडी मेहनत को देखते हुए जनता भी समझ चुकी है कि उनकी जान बचाने के लिए पुलिस 24 घंटे सडकों पर पहरा दे रही है। हमें आराम से अपने घरों में रहने के लिए कह कर खुद चिलचिलाती धूप, तूफान और तेज बारिश में डयूटी कर रही है।