गोंडाः झाड़ियों के पास मिली नवजात, पुलिस ने भेजा चाइल्ड केयर

  • 4 years ago
uttar-pradesh-gonda-infant-girl-found-in-bush

गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के मनकापुर के रामापुर बहलनिया पंडोजोत गांव में एक झाड़ी में शुक्रवार सुबह एक नवजात बच्चा मिला है। ग्रामीणों की सूचना पर डायल 112 के पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर नवजात को सीएचसी लेकर आए, जहां शिशु का चिकित्सीय परीक्षण कर चाइल्ड केयर मुख्यालय भेज दिया गया।

Recommended