Lockdown : 15 April से Train चलने पर Suspense, Railway Ministry ने कहा ये | Corona | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Whether the Indian Railways will start the train service from April 15 after the lockdown is over, a decision is yet to be made. Railway has just denied the news of the commencement of passenger trains. Sources in the Railway Ministry say that it will be decided whether the train will run only after the approval of the Group of Ministers. The Railway Ministry will hold a review meeting from 12 to 13 April. In this meeting, the Ministry will decide what will be the action plan for starting the train. And big news of the day.

भारतीय रेलवे लॉकडाउन खत्म होने के बाद 15 अप्रैल से ट्रेन सेवा शुरू करेगी या नहीं इस पर अभी फैसला होना बाकी है. यात्री ट्रेनों का परिचालन शुरू होने की खबरों का रेलवे ने अभी खंडन किया है. रेलवे मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की मंज़ूरी के बाद ही ट्रेन चलेंगी या नहीं ये तय होगा. 12 से 13 अप्रैल के बीच रेल मंत्रालय एक समीक्षा बैठक करेगा. इस बैठक में मंत्रालय ये फैसला करेगा कि ट्रेन शुरू करने का एक्शन प्लान क्या होगा. और दिनभर की बड़ी खबरें.

#TopNews #Lockdown #Train

Recommended