video_2020-04-10_19-30-02

  • 4 years ago
कटनी। गुरुवार की रात माधवनगर थाना क्षेत्र में यमराज का पदार्पण हुआ था। यह ऐसा पहली बार हुआ जब यमराज किसी के प्राण करने की बजाय लोगों की रक्षा के लिए जागरूक कर रहे हैं। जी हां पुलिस द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए खास पहल शुरू की गई है। यमराज की वेशभूषा में एक व्यक्ति द्वारा पुलिस के नेतृत्व में लगातार लोगों को गुरुवार से बचाव के लिए जानकारी दी जा रही है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस गंभीर महामारी से कैसे बचा जा सकता है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, सेनेटाइजर का उपयोग करने, घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाकर जाने, बहुत ही आवश्यक होने पर ही घर से निकलने आदि की सलाह दी जा रही है। कोतवाली थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा सहित पुलिस बल के नेतृत्व में चांडक चौक सहित शहर के चौराहों और सड़कों पर यमराज ने घूम-घूमकर लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूक किया।