Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 4/11/2020
Jhunjhunu Corona virus : झुंझुनूं जिले में इटली से लौटे एक परिवार के तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। बता दें पॉजिटिव मरीजों में पति,पत्नी और तीन साल की बच्ची शामिल है। ( Corona virus ) तीनों पॉजिटिव मरीज झुंझुनूं जिला अस्पताल में भर्ती है । आज जयपुर से चिकित्सकों की विशेष टीम झुंझुनूं पहुंचेगी। इसके बाद तीनों पॉजिटिव मरीजों को ( sms ) एसएमएस अस्पताल लाए जाने पर फैसला लिया जाएगा । जानकारी के अनुसार यह परिवार 8 मार्च को इटली से लौटा था। मंगलवार को तीनों मरीजों में कोरोना के लक्षण दिखने पर इनके सैंपल जांच के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल भेजे। बुधवार शाम को आई रिपोर्ट में तीनों मरीज पॉजिटिव पाए गए। पॉजिटिव मिलने के बाद इस परिवार के निवास से 1 किलोमीटर की परिधि में में कर्फ्यू के आदेश दिए गए हैं । झुंझुनू शहर वासियों से अपने अपने घरों में ही रहने की अपील की गई है। इस परिवार से संपर्क में आए समस्त व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जा रही है । इस सघन अभियान को दृष्टिगत रखते हुए झुंझुनू वासियों से अपने घर में ही रहने की अपील की गई है। चिकित्सा मंत्री ने बताया कि चिकित्सा विभाग अपने स्तर पर कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए यथासंभव समस्त प्रयास कर रहा है। उन्होंने प्रदेशवासियों से चिकित्सा विभाग द्वारा जारी की गई एडवाइजरी की पालना करने के साथ ही रोकथाम के समस्त कार्यों में पूर्ण सहयोग प्रदान करने की अपील की है।

Category

🗞
News

Recommended