Darjeeling | Project 26 | पहाड़ की रानी के रूप में मशहूर दार्जीलिंग को घूमने का एक अलग नज़रिया

  • 4 years ago
हाड़ की रानी के रूप में मशहूर दार्जीलिंग को घूमने का एक अलग नज़रिया | Project 26 | Darjeeling

Positive 2 की #KnowAboutMuslimAreas सीरीज़ की पचीसवीं कड़ी: दार्जीलिंग #Darjeeling

Positive 2:- दार्जीलिंग नाम सुनते ही लोगों के ज़ेहन में एक बेहद खूबसूरत पहाड़ी हिल स्टेशन का खाका आता है। कंचनजंगा की गोद में स्थित दार्जीलिंग टुरिस्ट लोगों की शुरू दिन से ही पहली पसंद रहा है। ब्रिटिशकाल में दार्जीलिंग अंग्रेजों की पसंदीदा जगह रही है जिसकी वजह से उन्होंने इसे अपने हिसाब से बसाया था जिसकी छाप आज तक यहाँ दिखाई देती है। अपनी उम्दा किस्म की चाय के लिए दार्जीलिंग दुनिया भर में जाना जाता है।
अगर आप गूगल करेंगे और ढूंढेगे के दार्जीलिंग में घूमने लायक कौन कौन सी जगह है तो आपको वही Tiger Hill, Batasia Loop, Padmaja Naidu Zoological Park, Nightingale Park, Happy Valley Tea Estate, Himalayan Railway Station आदि ही दिखायेगा मगर दार्जीलिंग यह सब से कहीं अलग है जिसके बारे में आपको गूगल नहीं बतायेगा।
दार्जीलिंग ऐसी जगह है जिसको अगर आप तस्वीरों में आप कैद करना चाहते है तो वो मुमकिन नहीं क्यूँ कि दार्जीलिंग फील करने कि जगह है। वो बादलों का झोंका जब आपके जिस्म को छू कर निकलता है तो आपको उसे दुनिया के लफ़्ज़ों में ब्यान नहीं कर सकते हैं। माल रोड के बाज़ारों में यूँ ही टहलना वो भी रात का वक़्त हो तो उसका अलग ही मज़ा है। गवर्नमेंट कॉलेज के पास जा कर रात के वक़्त दार्जीलिंग को देखने अनुभव दुनिया कि किताबों में दर्ज़ ही नहीं है।
लोकल पहाड़ी लोगों कि वो छोटी सी दुकान में बैठ कर मोमोस और थुपका खाने का आनंद अलग ही है। गली गली घूम घूम कर शाल बेचती औरतों के माथे कि शिकन आपको यहाँ कि कमाई कि दिक्कतों से रूबरू करवा देगी। ट्रॉय ट्रेन में बैठ कर तो सारी दुनिया घूमती है आप कभी उसकी पटरियों पर यूँ ही चल कर देखना बचपन कि यादें ताज़ा हो जायेंगी। चाय बगानों में जा कर वहाँ पर काम करते मजदूरों के साथ कभी चाय कि पत्तीयां तोड़ना अलग ही आनन्द प्राप्त होगा।
चौरास्ता तो सारी दुनिया घूमती है आप उसके लेफ्ट साइड से पहाड़ कि नीचे उतर कर देखना पहाड़ों का ऐसा मंज़र दिखाई देगा कि दिल सुकून से भर जायेगा। गवर्नर हाउस के पीछे से कंचनजंगा पहाड़ को देखना और वहाँ के चोराहे पर बैठ कर चाय पीना अलग ही मज़ा देता है। कैमरा और मोबाइल को अगर आप हाथ कि जगह जेब में रख कर दार्जीलिंग घूमेंगे तो एक अलग ही मज़ा आयेगा जो गूगल पर ढूँढे से भी नहीं मिलेगा।
बाकी सब खैरियत है!!!
Ansar Imran SR

नफ़रतों से दूर समाज की पॉज़िटिव स्टोरीज़ को देखते रहने के लिये हमारे चैनल को पसंद करते रहें:

Recommended