राजस्थान में कोराना से जयपुर व जोधपुर में मौत, अब तक हुई आठ लोगों की मौत
  • 4 years ago
कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। गुरुवार को प्रदेश में एक ही दिन में कोरोना पॉजिटिव के 48 नए मामले सामने आए। इधर जयपुर में कोरोना से रामगंज इलाके की 65 वर्षीय महिला की तथा जोधपुर में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। इन्हें मिलाकर प्रदेश में कोरोना से अब तक आठ मौत हो चुकी हैं। इसी के साथ कोरोना पॉजिटिव के कुल मरीजों की संख्या 431 हो गई है। जयपुर का रामंगज इलाका अभी कोरोना का मुख्य केन्द्र बिंदु बना हुआ है।

प्रदेश में कोरोना की स्थिति अभी नियंत्रण में नहीं आ रही है। कोरोना से नए पॉजिटिव मामलों के साथ मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को राजधानी जयपुर में 65 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। यह महिला रामगंज निवासी थी तथा कोरोना पॉजिटिव आने पर यहां सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार करा रही थी। महिला को हाइपर टेंशन की बीमारी भी थी। गुरुवार शाम को अस्पताल में उनकी मौत हो गई। इस महिला के अलावा जोधपुर में भी बुधवार देर रात को एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। प्रदेश में अब कोरोना से मौत के 8 मामले हो चुके हैं।

यहां मिले नए कोरोना पॉजिटिव —:
जयपुर में 12, झालावाड़ 7, झुंझुनूं 7, टोंक 7, बांसवाड़ 2, जोधपुर 3, बाड़मेर में 1, जैसलमेर के पोखरण में 5 तथा यहां आर्मी क्षेत्र के कैंप में इरान से आए भारतीयों में से 4 के कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है।

कोरोना से प्रदेश में 8 मौत —:
गुरुवार को हुई दो मरीजों के साथ ही प्रदेश में कोरोना से अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक भीलवाड़ा में 2, जयपुर में 2, अलवर निवासी 1, बीकानेर में 1, कोटा में 1 व जोधपुर में 1 मौत हो चुकी है। सभी मृतकों की उम्र 60 वर्ष से ज्यादा है तथा उनके दूसरी बीमारियों का उपचार भी चल रहा था।
Recommended