Why Steve Smith always finds it difficult to play Ravindra Jadeja? | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
World No. 1 Test batsman Steve Smith said he hopes to win a Test series in India which he believes is one of the most difficult places to conquer when it comes to the longest format of the game. "Jadeja in the sub-continent... why he is so good because, he hits that good length and one ball skids on and one spins, and it just all looks same out of the hand. I think consistency in length is key and then having at least one variation," Smith said. Ravindra Jadeja has 11 scalps against Steve Smith in Cricket including IPL also.

स्टीव स्मिथ, दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज. स्टीव स्मिथ गेंदबाजों के खिलाफ रन नहीं बना पाते हैं. बल्कि उनके दिमाग के साथ खेलते हैं. इस तरह के खिलाड़ी बहुत कम ही हुए हैं, जो गेंदबाज के दिमाग को पढ़के बैटिंग करते हैं. इसके बाद ही स्टीव स्मिथ अपना बैटिंग स्टांस बदलते हैं. इस बात का खुलासा उन्होंने खुद फेसबुक लाइव के दौरान किया. स्मिथ को आउट करना आसान नहीं है. स्पिनर को बेहतरीन ढंग से खेलते हैं. जबकि तेज गेंदबाजों के खिलाफ तो वो पहले से ही रन बनाते रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को वैसे भी पसंद होता है. मगर, स्मिथ के केस में थोड़ा उल्टा है.

#SteveSmith #RavindraJadeja #Australia

Recommended