Coronavirus : America में Corona से 11 Indians की मौत, कई लोग Infected | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
At least 11 Indians have died of corona virus in the US, while 16 more have been confirmed infected. So far, more than 14,000 people have died in the US due to the corona virus infection, while more than four million have been infected. The Indian citizens who died of infection in the US are all men, ten of whom are from the New York and New Jersey areas. Four of the dead are said to be taxi drivers in New York City.

अमेरिका में कोरोना वायरस से कम से कम 11 भारतीयों की मौत हो गई है, जबकि 16 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण अमेरिका में अब तक 14,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि चार लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं। अमेरिका में संक्रमण से जिन भारतीय नागरिकों की मौत हुई है, वे सभी पुरुष हैं, जिनमें से दस न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी क्षेत्र से हैं। मृतकों में से चार न्यूयॉर्क शहर में टैक्सी चालक बताए जा रहे हैं।

#Coronavirus #Covid19 #USA #India