Who is Karim Lala Indira Gandhi को लेकर Sanjay Raut का बड़ा बयान
  • 4 years ago
संजय राउत ( Sanjay Raut ) का पूर्व पीएम इंदिरा गांधी ( Indira Gandhi ) को लेकर दिए बयान ने ऐसी हलचल मचाई कि उन्होंने प्रतिक्रियाओं को देखते हुए फौरन बयान वापस ले लिया। खैर कांग्रेस ( Congress ) की आपत्ति के बाद संजय राउत तो पीछे हट गए लेकिन अब एक तस्वीर सामने आई है जिसमें इंदिरा गांधी और करीम लाला ( Indira Gandhi Karim Lala Picture ) एक साथ दिख रहे हैं। तस्वीर में एक तीसरा शख्स भी है ह्दयनाथ चटोपाध्याय। ये तस्वीर 1973 की है जब कवि ह्रदयनाथ चटोपाध्याय को भारत सरकार की ओर से पद्मभूषण से सम्मानित किया गया था.आपको बताते हैं कि संजय राउत ने क्या बयान दिया आपको बता दें कि शिवसेना सांसद संजय राउत ने बीते दिनों एक कार्यक्रम में बयान दिया था. संजय राउत ने दावा किया था कि इंदिरा गांधी मुंबई में अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला से मिलने आती थीं. एक दौर था जब दाऊद इब्राहिम, छोटा शकील, शरद शेट्टी मुंबई पुलिस के कमिश्नर तय किया करते थे. इसी के साथ उनका काम सरकार में मंत्रियों का नाम भी तय करना था.बयान वापस लेते वक्त संजय राउत ने कहा, 'हमारे कांग्रेस के मित्रों को आहत होने की जरूरत नहीं है. अगर किसी को लगता है कि मेरे बयान से इंदिरा गांधी जी की छवि को धक्का पहुंचा है या किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है, तो मैं अपने बयान को वापस लेता हूं.'
Recommended